भीलवाड़ा । सूर्य प्रणेता उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मा.सा के आशिर्वाद एवं प्रेरणा से जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा ज़रूरत मंद 24 परिवार को यश विहार (कोटा रोड) में राशन सामग्री वितरित की गई मंच की राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया की जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा द्वारा मंच की संरक्षिका मंजू पोखरणा साधना भंडारी के मार्गदर्शन से सहयोग प्रत्येक माह को ज़रूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री दी जाती है । नवकार महामंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की साथ खाद्य सामग्री ज़रूरतमंद परिवारों को वितरण की गई । साथ ही श्रेया बाफना के सहयोग से सभी को फल वितरण भी किए गए कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय मार्गदर्शिका शीला खरवड़ , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया,दीपिका पाटनी, मोनिका खारीवाल ,पूजा जैन, प्रीति सिंगावत ,के द्वारा दिया गया समाजसेवी भूपेन्द्र पगारिया ने इस मानव सेवा कार्य की सराहना की ।


