बदनोर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत कक्षा 5 की बालिका कृष्णा योगी को संस्था प्रधान बनाकर विद्यालय की कार्यप्रणाली को समझाया। बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करने तथा उनमें उत्साह का संचार करने के लिए बालिका को विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं, MDM, दुग्ध पाउडर, प्रार्थना सभा से लेकर अंतिम कालांश तक के समय विभाग के अनुसार संचालन करना, पढ़ाने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देकर कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। बेटियां समाज की अनमोल धरोहर है। इनको आगे बढ़ाना हम, सब का दायित्व है। बालिका कृष्णा संस्था प्रधान बनकर बहुत खुश हुई। और पूरे दिन स्कूल की सारी व्यवस्थाएं देखी।