पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। शहर के व्यस्ततम कृषि उपज मंडी क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार लुटेरो को जनता ने खदेड़ दिया। भागने के प्रयास में लुटेरों की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
नाले में गिरी बाइक, एक आरोपी फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल छीना और तेजी से भागने लगे। शोर मचने पर आसपास के लोगों ने तुरंत उनका पीछा शुरू कर दिया। घबराहट में लुटेरे बाइक पर नियंत्रण खो बैठे और वह सीधे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा नाले में गिरने के कारण लोगों के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
पकड़े गए आरोपी से नाराज लोगों ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सुभाष नगर और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। चूंकि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था, इसलिए पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।













