पवन बावरी
भीलवाड़ा । शहर में एक चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। घटना तब हुई जब चोर एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे।मौके पर मौजूद भीड़ ने एक युवक को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।स्थानीय लोगों का आक्रोश देखते हुए भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई की। इस दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल को नाले में फेंक दिया गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


