Homeभीलवाड़ामहिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 18 महीनो से चल रहा था...

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 18 महीनो से चल रहा था फरार, ईनाम था घोषित

भीलवाड़ा । गंगापुर थाना पुलिस और डीएसटी ने हत्या के मामले में 18 माह से फरार चल रहे ईनामी अपराधी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी कपल सिंह उर्फ अजयपाल सिंह राजपुत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह भीलवाडा द्वारा ईनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी के लिए बुद्धराज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन में व सुदर्शन पालीवाल वृत्ताधिकारी वृत गंगापुर के सुपरविजन में थानाप्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में डीएसटी टीम का गठन किया गया। दिनांक 09.07.24 को प्रार्थी पिन्टु सुवालका निवासी बिकराई थाना गंगापुर ने मामला दर्ज करवाया और बताया की दिनांक 09.7.2024 को उसकी मां रोज की तरह खेत पर काम करने गई। दिन के लगभग 3.13 बजे उसकी मम्मी का उसके मोबाइल पर फोन आया। उसकी मम्मी लाली देवी रो रही थी और बोला कि ये लोग मुझे मार रहे है जल्दी खेत पर आ जा। वह भाग कर खेत पर गया तो देखा कि रामु सुवालका व मिठुलाल सुवालका के हाथ में लठ था, अजयपालसिह उर्फ कपिलसिंह ने उसे पकड कर उसके थप्पड़ रख कर रोक लिया, मिठुलाल ने जब उसकी माता को खेत में गिराया तो रामु ने उसकी मम्मी को गिरी हुई को पकडा और राजु सुवालका उसके पुराने ट्रैक्टर से उसकी मां लाली देवी की गर्दन पर चढा दिया तथा आगे ले जाकर फिर वापस उल्टा लाकर उसकी मां के कमर पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ा दिया वह चिल्ला रहा था, उसकी मम्मी टायर चढ़ने से वहीं गिरी हुई पडी थी। फिर उसकी मम्मी को निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जांच के पश्चात आरोपी राजु उर्फ राजकुमार निवासी बिकराई, रामु सुवालका निवासी बिकराई थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया व माननीय न्यायालय में चार्जशीट पेश की । शेष आरोपी कपल सिंह उर्फ अजयपाल सिंह के विरूद्ध बीएनएसएस में मामला पैण्डिग चल रहा था। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। विशेष टीम द्वारा तकनीकी निगरानी के आधार पर फरार आरोपी के सम्पर्क सुत्रो को चिन्हित करके उक्त आरोपी कपल सिंह उर्फ अजयपाल सिंह को रेवाडा से गिरफतार किया गया। यह अपराधी आबकारी वृत चितौडगढ, वृत कपासन, पुलिस थाना बडी सादडी में आबकारी अधिनियम के अपराधो में वाण्टेड होने की जानकारी मिली है। टीम में थानाप्रभारी लीलाधर मालवीय , हैड केनसटेबल ओमप्रकाश डीएसटी (विशेष योगदान) सत्यनारायण शर्मा हैड कानिस्टेबल साईबर सैल (विशेष योगदान) कांस्टेबल राधेष्याम डीएसटी (विशेष योगदान) शामिल थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES