आसींद । करेडा क्षेत्र की शिवपुर ग्राम पंचायत के किसान सेवा केंद्र पर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक विमल मीणा ने महिला किसानों को मक्का के मिनी किट निशुल्क वितरित किए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के तहत 141 मिनी किट प्राप्त हुए। जिसमें मक्का की किस्म -DHM-121 तथा वजन प्रति किट 5 किलोग्राम है। इस समय ग्राम पंचायत शिवपुर,जोधगढ़,गाजुना,लक्ष्मीपुरा की कृषक महिलाएं उपस्थिति रही।