Homeभीलवाड़ामहिला मंच ने ज़रूरतमंद परिवार को वितरित की राशन खाद्य सामग्री

महिला मंच ने ज़रूरतमंद परिवार को वितरित की राशन खाद्य सामग्री

भीलवाड़ा । सूर्य प्रणेता उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मा.सा के आशिर्वाद एवं प्रेरणा से जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा ज़रूरत मंद 20 परिवार को यश विहार (कोटा रोड) में राशन सामग्री वितरित की गई मंच की राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया की जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा द्वारा मंच की संरक्षिका मंजू पोखरणा साधना भंडारी के मार्गदर्शन से सहयोग से छ माह को ज़रूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री दी जा रही है उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा इससे आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को खाद्य सामग्री देने का उद्देश्य इन परिवारों के जीवन यापन करने में कुछ तो आसानी हो सके जिनसे उनके चेहरे पड़े ख़ुशी आ सके नवकार महामंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की साथ खाद्य सामग्री ज़रूरतमंद परिवारों को वितरण की गई । कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपिका पाटनी, शालू चप्पलोंत,पिंकी सोनी,संगीता सोनी,मोनिका खारीवाल ,पूजा जैन, वंदना पालीवाल,सरोज रांका,डिम्पल जैन आशा ख़मेशरा द्वारा दिया गया समाजसेवी दिनेश जी गोखरू ने इस मानव सेवा कार्य की सराहना की ।

IMG 20250318 WA0102

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES