अविनाश चंदेल
बदनोर। पंचायत समिति द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार को विकास अधिकारी समय सिंह मीणा की अध्यक्षता में मनरेगा के महिला मेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेट को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व की जानकारी दी गई। मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता ने शिविर में महिला मेट को नाप-चौप करना, श्रमिकों की उपस्थिति भरना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मेटों को मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया, पानी, चिकित्सा एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी करने, श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रपत्र 6 भरवाने, प्राप्ति रसीद देने, श्रमिक को ग्रुप टास्क अनुसार कार्य करवाने सहित कुल 11 कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी बिहारी लाल शर्मा व चार कलस्टर के कनिष्ठ अभियंता और महिला मेट मौजूद रही।













