रोहित सोनी
आसींद । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 रावणा राजपूत कॉलोनी रविवार दोपहर तंवर वाटिका में रावणा राजपूत महिलाएं सहित वार्ड की महिलाओं ने फूलों एवं अबीर गुलाल के होली खेली सभी महिलाएं अपनी वेशभूषा में तंवर वाटिका पहुंचकर फाग उत्सव मनाया कार्यक्रम मंच का संचालन इंदिरा कंवर तवर ने किया वही पार्षद अनिल सिंह तवर ने कहां की होली का त्यौहार फागो उत्सव आपसी मेलजोल का संदेश देता है ।