पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आज के आधुनिक दौर में कानून और शिक्षा की कमी के चलते आज भी महिलाओं को प्रताड़नाओं का दंश झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहा एक विवाहिता के साथ उसी के ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना और मारपीट की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सास, ससुर और ननद मिलकर पीड़िता को बेरहमी से पीट रहे हैं विवाहिता को लड़कियां होने के बाद लड़का पैदा नहीं होने का उलहाना देकर उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं।वहीँ इस घटना को लेकर महिला ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन ससुराल पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं है। मारपीट से गंभीर रूप से घायल महिला को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उसका इलाज जारी है। पीड़िता मीरा छीपा ने कहा कि मेरा ससुराल रायला में है और मेरे ससुराल में मुझे कई दिनों सास , ससुर , पति , ननद द्वारा बहुत प्रताड़ित किया जा हैं। इस बात को लेकर मैं अपने पति के सामने यह बात रखी तो उन्होंने मुझे यह बात कही की तुम्हारा कोई लड़का नहीं हो रहा है इसलिए तुम्हारी बेटियों के साथ तुम्हें अगर यहां पर रहना है तो तुम्हें सास , ससुर और बहनों की छोटे खानी होगी। बीते कई दिनों से आए दिन मेरे ससुराल पक्ष के लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और शनिवार को भी उन्होंने मेरे साथ मारपीट की जैसे तैसे करके मैंने बीच बचाव किया और आज भी मेरे साथ मारपीट की गई रविवार को मेरे साथ मेरी बेटियां थी तो उन्होंने मुझे बचाया और इसका वीडियो बनाया जिसमें वह मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं जब इस बात को लेकर मैंने रायला थाने में शिकायत की तो रायला थाने से एल आर गुर्जर आए थे लेकिन उन्होंने मुझे बाहर बैठा कर अंदर जाकर चाय नाश्ता कर लिया ओर मेरे ससुराल वालों ने उनके जेब में पैसे डाल दिए। और पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मैं चाहती हूं कि मेरे साथ इतने सालों से जो अन्याय हो रहा है उसमें मुझे न्याय मिले और मेरे ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ सबसे सख्त कार्यवाही की जाए।













