सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा , कांदा, सोलंकिया का खेड़ा, महेशपुरा, पीथास, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़ आदि कई गांवों में गुरुवार को महिलाओं ने दशा माता की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि की मांग की, गांवों में विभिन्ना मंदिरों में गुरुवार को महिलाओं द्वारा पहुंचकर पीपल के वृक्ष की पूजा की । दरअसल, महिलाओं ने दशा माता का व्रत रखा तथा पूजन अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की । महिलाएं सज-धजकर सोलह श्रृंगार कर हाथों में पुजा की थाली लेकर पीपल के पेड़ के स्थान पर पहुंची, जहां पर पीपल के वृक्ष पर सूत का धागा लपेटा, अल सुबह से लेकर महिलाओं का पूजन अर्चन करने का क्रम चलता रहा। इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप में कथा सुनी, इसके बाद गले में बेल को धारण किया ।।