बिजोलिया : उपखंड क्षेत्र कई ग्रामीण इलाक़ों में शनिवार को जगह जगह गोवर्धन पूजा की गई । वैसे तो दिवाली के अगले ही दिन भक्तों को गोवर्धन पूजा का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार दो दिन दीपावली के त्यौहार की वजह से गोवर्धन पूजा शनिवार को की गई है । गोवर्धन पूजा पर घरों के बाहर महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन बनाकर उसे फूलों से सजाया ओर धूप, दीप, नैवेद्य, जल, फल चढ़ा पूजा अर्चना की और अपने घर में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। वही गोवर्धन पूजा के साथ ही गांवो में काश्तकारों द्वारा अपने पशुओं को भी संजाया गया । इस दोरान काश्तकारों द्वारा अपने बैलों को अलग-अलग रंगों से रंगा गया । बैलों को सुबह स्नान क़रा गांव के चौक में लाया गया । जहां बेलों के पैरों में घुंघरू बांधकर उन्हें शाम के समय गोधूलि वेला में गांव में दौड़ाया गया। गोधूलि वेला में उड़ती हुई धूल से गांव में सुख, अमन चैन व शांति की कामना की गई ।