Homeभीलवाड़ामहिलाओं से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित...

महिलाओं से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित महिलाओं ने एसपी से कार्रवाई की की मांग

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । आर सी व्यास कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि 18 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान गोविन्द मल्होत्रा निवासी हरिजन बस्ती, आर सी व्यास कॉलोनी आया और गाली-गलौच करने लगा। शिकायत में बताया गया कि आरोपित ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार किया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर परिवार के पुरुष और मोहल्लेवासी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिसके बाद भी आरोपित ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िताओं का कहना है कि आरोपित स्वयं को प्रभावशाली बताकर डराने की कोशिश करता रहा। घटना के बाद रात करीब 11.30 बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को साथ ले गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष रिपोर्ट लेकर सुभाष नगर थाने पहुंचा, जहां उनके अनुसार उन्हें पूरी रात थाने में बैठाया गया और उचित सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपित और उसके परिवार के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष बताया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES