सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर निकटवर्ती सोपुरा गांव में कल शुक्रवार शाम को एक जंगली सियार ने एक ओर महिला पर हमला किया । जंगली सियार ने कल शुक्रवार को खजीना व सोपुरा गांव के खेतों व जंगल में काम कर रहे लोगों को ऊपर एकाएक हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया, वहीं शुक्रवार शाम को सियार ने सोपुरा गांव में कमला देवी जाट के ऊपर भी हमला कर दिया, जिसे सियार ने कमला के दोनों हाथों को जख्मी कर दिया, परिजन कमला को पहले सवाईपुर फिर भीलवाड़ा चिकित्सालय लेकर गए, जंगली सियार के इस हमले से लोग भयभीत हो गए, लोग खेतों व जंगल में जाने से कतरा रहे हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सुचना दी, सूचना पर सहायक वनपाल कमलेश रेगर मौके पर पहुंचे, लेकिन सियार का कोई पता नहीं चला, वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की ।।