भीलवाड़ा । क्वींस अध्यक्ष किरन बाफना ने बताया की एक निजी रिसोर्ट में महावीर इंटरनैशनल क्वींस ने फाग महोत्सव एवं महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया एवं क्वींस द्वारा गया गत तीन वर्ष में आयोजित किए गए सभी कार्यकर्मो की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना , जोन अध्यक्ष मंजू खटवड़ ,सचिव चन्द्रा रांका, अपैक्स ट्रस्टी बलवीर चोरड़िया, क्वींस संरक्षिका साधना भंडारी के दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।मंगलाचरण गरिमा रांका , इंदु बंब , दीपिका पाटनी, ज्योति टिकलिया द्वारा गाया गया ।गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति शिवानी द्वारा दी गई । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुनीता कांकरेचा , पायल सोनी , पूजा जैन , शिवानी , प्रीति सिंघावत , किरण बाफना ने महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में जोशीले भाषण एवं आज के समय में नारियों द्वारा संघर्ष किए जा रहे विभिन मुद्दों पर चर्चा की।तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का स्वागत क्वींस पदाधिकारियों द्वारा किया
अनीता सिसोदिया , पिंकी सोनी , सपना जैन , नीता जैन ,अंकिता सहलोत,सुनीता चेचानी ने कार्यक्रम उपस्थित सभी बहनों का स्वागत किया ।
फागोत्सव में राधा कृष्ण संग फूलों की होली खेली गई । राधाकृष्ण बन कर आए गरिमा रांका-इंदु बंब , प्रीति सिंघावत -सुमता जैन ने राधा सबका मन मोह लिया ।महिलाओं ने होली खेल रहे नंदलाल …, होली खेल रहे बांके बिहारी .. म्हाने ल्यादो रंगवाय फागनियो , चालो देखन ने आदि गानों पर शानदार प्रस्तुतिया दी।बच्चों दिवा जैन , रिताशा सिंह ने भी पारंपरिक फाग पहनकर प्रस्तुतिया दी ।विभिन गेम्स खेले गए एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । अंत में सभी महिला शक्ति आकांशा मोदी , संगीता सोनी , अर्पिता जैन , सुशीला पीपड़ा , पूर्णिमा बंब , वंदना पालीवाल , मोनिका खारीवाल , ममता बोथरा अंजू भण्डारी रेखा पोखरना ममता अग्रवाल , सीमा चंडालिया ,मीना भंडारी ,पिंकी कोठारी को अतिथियों द्वारा उपरना पहना कर सम्मान किया गया । मंजू पोखरना अतिथियों द्वारा क्वींस के कार्यों की सरहाना करते हुए शुभकामनाए दी । कार्यक्रम का संचालन कर रहे किरण बाफना एवं प्रीति सिंघावत ने सभी का आभार व्यक्त किया ।