भीलवाड़ा । देश के 75वे अमृत महोत्सव के तहत कन्याकुमारी से शुरू हुए साइक्लोथॉन ‘महिला शक्ति का अभेद्य सफर’ राजस्थान के नाथद्वारा से 130 किलोमीटर के साइकिल यात्रा साइक्लोथॉन ने भीलवाड़ा में प्रवेश किया।एनसीसी पांच राज स्वतंत्र कंपनी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा ने बताया की कन्याकुमारी से दिल्ली तक साइक्लोथॉन 8 दिसंबर से शुरू हो गया है इसमे 20 सदस्य एक टीम भाग ले रही है। साइकिल से 3 हजार 232 किलोमीटर की दूरी तय कर इस साइक्लोथॉन का समापन 21 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा | इस बीच रविवार को भीलवाड़ा में प्रवेश हुआ एवं एनसीसी यूनिट पर स्वागत किया। एनसीसी कैडेट,सैन्य स्टाफ,अन्य नागरिकों ने प्रवेश पर जोरदार स्वागत किया। साइक्लोथॉन रैली को फ़्लैग इन प्रोफेसर जयेंद्र सिंह पंवार,पूर्व डायरेक्टर डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज सरदार पटेल,गुजरात ने करके स्वागत किया, उनकी भविष्य की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। साइक्लोथॉन में तेरह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की बालिका कैडेट भाग ले रही है और स्मारकीय साइक्लोथॉन का लक्ष्य 28 जनवरी को दिल्ली में अपने प्रेरक अभियान का समापन करना है।”महिला शक्ति का अभेद्य सफर” या “बेजोड़ महिला शक्ति की यात्रा” नाम से यह साइक्लोथॉन महिला सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो एनसीसी के मिशन के दिल के करीब है। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक, डीजी एनसीसी ने 8 दिसंबर, 2023 को कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई, जो भारत के हृदय क्षेत्रों के माध्यम से एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत करता है।केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के सुरम्य परिदृश्य और विविध संस्कृतियों से गुजरते हुए, साइक्लोथॉन इन युवा महिलाओं की अडिग भावना का एक प्रमाण है, जो औसतन 120 से 130 किलोमीटर की दूरी तय करती है। राजस्थान डायरेक्ट्रेट के उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने साइक्लोथॉन के सदस्य ब्रिगेडियर एनएस चारग सहित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया की “इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है,जिसका लक्ष्य न केवल जागरूकता फैलाना है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपना संदेश पहुंचाना है, जिससे हमारे समाज में महिलाओं की क्षमताओं और क्षमता के बारे में लोगों को प्रेरणा मिल सके। साइक्लोथोन के टीम सदस्य कैडेट ने अपने अनुभव एवं विचार साजा किए।इस अवसर पर कैडेट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,लेफ्टीनेंट संजय गोदारा,ताबिश अली,प्रोफेसर अविनाश पंवार आदि उपस्थित थे।