:भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा साइकिल क्लब और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल ग्लोबल साइक्लिंग इवेंट “साइक्लोथोन” का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य थीम इस बार विश्व महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण, शैक्षिक जागरूकता, उत्तम स्वास्थ और स्वछता था। यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा साईकल क्लब के प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने बताया कि रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र राहुलदेव सिंह ने हरी झंडी देकर सूचना केंद्र से रवाना किया। रैली गोल प्याऊ चौराहा, नगर निगम, अरिहंत हॉस्पिटल रोड, कावा खेड़ा, शास्त्री नगर, दादीधाम रोड होते हुए तेरापंथ नगर में संपन्न हुई। रैली में बच्चे, युवा एवं अनेक बुजुर्ग भी शामिल थे। महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण थीम होने से रैली में कई महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने लगभग 5 किलोमीटर साइकिल चलाई।
रैली में महिला सशक्तिकरण हेतु “सशक्त महिला तो सशक्त समाज”, “शिक्षित महिला तो शिक्षित परिवार”, “साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ”, “साइकिल चलाओ स्वास्थ्य बनाओ” आदि नारे लगाए गए।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी एवं साइकिल क्लब की ओर से अरुण संतोष मुछाल ने अतिथियों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में संयोजक दिव्यांश सिसोदिया, अंकिता कावड़िया, तेरापंथ सभा संस्था अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, तेरापंथ युवक परिषद् संस्था मंत्री महावीर खाब्या, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, मंत्री रेणु चोरड़िया, टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष डॉ गौतम रांका, उपाध्यक्ष प्रमोद पीतलिया, सपना कोठरी, कोषाध्यक्ष सुष्मित दक, सदस्य प्रीति चोरड़िया, डॉ चेतन सामरा, दीपक रांका, पुनीत कावड़िया, भीलवाड़ा साइकिल क्लब से अरुण संतोष मुछाल, राकेश सक्सेना, मुकेश सामरिया, सुरेश बंब, राजकुमार अजमेरा, जिनेंद्र चौधरी, सत्यनारायण राठी, कृष्ण गोपाल जागेटिया,दिनेश भट्ट, हस्तीमल भलावत, विक्रम दाधीच, कैलाश सूत्रकार, सोम शर्मा, अशोक लाखुजा, इकबाल सिंह, गौरव नागपाल, धीरज चौधरी, प्रतीक ईनाणी, मुकेश कुमावत, मनोज तुलसानी, अजीत जैन, यश झुरानी, चयनिका झुरानी, गिरिराज प्रजापति, रघुबीर कुमावत, जनमेजय देव सिंह, महेश टांक, अशोक पेशवानी, सुरेंद्र छीपा, मंजू छीपा, योगेश गर्ग, विशाल मेघवंशी, अमित पुरोहित सहित अनेक स्कूली बच्चे आदि भी शामिल रहे।