Homeभीलवाड़ामहिला से सोने की चैन झपटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, बाइक जप्त

महिला से सोने की चैन झपटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, बाइक जप्त

भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है सोने की चैन झपटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया है । इन बदमाशो ने नीलकंठ कोलोनी में महिला से सोने की चैन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और श्याम सुन्दर विश्नोई के सुपरविजन में कोतवाल सुनील चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश के प्रयास शुरू किए । टीम ने अथक प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

क्या था मामला

दिनांक 12.11.2025 को प्रार्थीया 60 वर्षीय चैना चैधरी निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर ने रिपोर्ट पेश कर बताया की वह सूर्यमहल होटल से समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर वापस घर पर जा रही थी वह नीलकण्ठ कॉलोनी के पास पहुंची ही थी की पीछे से एक मोटरसाईकिल पर तीन बदमाश आये ओर पीछे बैठे युवक ने महिला के गले मे पहनी हुई सोने की चैन करीब 15 ग्राम को झपटा मारकर छीन ली और मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गये उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर सीसीटीवी फोटो ओर तकनीकी सहायता लेकर तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया ।

टीम में ये थे शामिल

कोतवाल सुनील चौधरी, अशोक सोनी सउनि कोतवाली, हैड कांस्टेबल जलील मोहम्मद, हैड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार (विशेष योगदान), चन्द्रभान, भुपेन्द्र, ओमसिंह जिला विशेष टीम (विशेष योगदान) समयसिंह (विशेष योगदान), सोनु कुमार सुभाषनगर थाना, रतन लाल सुभाष नगर थाना शामिल थे ।

ये हुए गिरफ्तार

शम्भुलाल पिता कालु माली उम्र 18 साल निवासी चापानेरी थाना भीनाई जिला अजमेर हाल निवासी संजय कोलोनी थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा, राहुल कोली पिता डालचंद कोली उम्र 1़9 साल निवासी गली नम्बर 3 सांगानेरी गेट, गुलनगरी और किशन लाल पिता रामलाल माली उम्र 27 साल निवासी शर्मा कोलोनी विजयनगर जिला
ब्यावर को गिरफ्तार किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES