गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र में शीतला सप्तमी एवं रंगों का पर्व होली शुक्रवार को मनाई गई,शीतला सप्तमी पर्व को लेकर बांसोड़ा होने से गुरुवार को राधा पोवा हुआ,इस अवसर पर महिलाओं द्वारा शीतला माता के विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई,इसके अलावा क्षेत्र के कुछ गांव में गुरुवार को भी शीतला माता का पूजन किया गया,क्षेत्र में शीतला सप्तमी एवं रंग महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर होली खेलने के साथ ही युवाओं द्वारा गली मोहल्ले में शुरू होने वाले होली का हुड़दंग दोपहर तक प्रवान चढ़ा मुख्य बाजार में युवाओं की टोलियां होली की मस्ती में चूर नजर आई,वहीं सुबह 10 बजे क्षेत्र के चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में हर वर्ष की भाती रंग एवं गुलाल गुलाब के साथ होली का आयोजन हुआ,इस दौरान प्रमुख कलाकारों ने श्याम भजन गाकर लोगों का मन मोहा,क्षेत्र के युवा एवं महिलाएं चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ रंग महोत्सव का आनंद लेते नजर आए,इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए ,रंग महोत्सव के दौरान क्षेत्र में शांति का माहौल रहा।