बानसूर । स्मार्ट हलचल| स्थानीय थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ एम पी गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 26 नवंबर की शाम को बानसूर के हरसौरा रोड़ पर गैंगवॉर को लेकर फायरिंग की थी। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि 26 नवंबर की शाम को हरसौरा रोड़ पर गैंगवॉर को लेकर दो गुटों में गाड़ी से कुचलने और फायरिंग की घटना हुई थी। जिसको लेकर पुलिस ने आज घटना के मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ एम पी गुर्जर को हमीरपुर की पहाड़ियों से महिला के कपड़ों में गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस से बचने के लिए एक माह से फरारी काट रहा था और अलग – अलग जगह पर छुप रहा था। पुलिस ने बदमाश के ऊपर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।डीएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने महिपाल गुर्जर के तीन साथियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। बदमाश में करीब 8 आपराधिक मामले दर्ज है। बता दें कि 26 नवंबर की शाम को करीब 6 बजे हरसौरा रोड़ पर विनोद पोसवाल और महिपाल गुर्जर उर्फ एम पी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें विनोद पोसवाल और उसके साथियों ने होटल से बाहर निकल रहे महिपाल उर्फ एम पी गुर्जर और उसके साथियों को थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था। इस दौरान महिपाल गुर्जर ने फायरिंग कर दी थी।


