रोहित सोनी
आसींद । महिलाओं ने अपने अमर सुहाग एवं परिवार की खुशहाली के लिए सूर्य भगवान का सूरज व्रत एवं उपवास रखा। महिलाएं ने होली पर्व मनाने के बाद आने वाले पहले रविवार को यह सूरज का वृत करती है। यह व्रत रखकर अपने सुख सुहाग सहित सुख समृद्धि की कामनाएं करती है। महिलाओं ने नित्यक्रम स्नान आदि से निवृत होकर यह व्रत उपवास किया तथा पीपल की पूजा अर्चना की तथा सूरज की कथाए सुनी इसी के साथ उन्होंने भोजन में शाम को बिना नमक की अलूना रोठ बनाकर अपना उपवास पूर्ण किया।