Homeभीलवाड़ामहिलाओ को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर जागरूक किया

महिलाओ को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर जागरूक किया

भीलवाड़ा । प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश पर आयुर्वेद विभाग एवं समेकित बाल विकाश विभाग के सयुक्त तत्वधान में स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा ने उपस्थित महिलाओं की हीमोग्लोबिन और शुगर सहित 70 जांच की।डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एक गंभीर बीमारी है।जो महिलाओं में जागरूकता के अभाव में मृत्यु का दूसरा बड़ा कारण है।लेकिन समय पर पहचान और रोकथाम (जांच और टीके) से इन्हें काफी हद तक रोका या ठीक किया जा सकता है।समेकित बाल विकाश विभाग महिला पर्यवेक्षक सुमनलता सुखवाल ने उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया।एवं उपस्थित महिलाओं को अन्य महिलाओं को भी स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES