Homeभीलवाड़ामहंगे नशे एमडी पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

महंगे नशे एमडी पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही करते हुऐ एम.डी पाउडर के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए एएसपी पारस मल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में और वृताधिकारी माधव उपाध्याय वृत सदर के निकटतम सुपरविजन में और थानाप्रभारी सुनिल कुमार बेडा थानाधिकारी हमीरगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। दिनांक 24.12.2025 को दौराने नाकाबन्दी डीएसटी की सुचना पर हैड कांस्टेबल हेमेन्द्र सिंह मय जाप्ता को लेकर 48 न्यु गिल पंजाब रेस्टोरेन्ट के सामने चितोडगढ से भीलवाडा की और जाने वाली हाईवे रोड पर पहुंचे और नाकाबन्दी लगाई तो एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की पुर्ण संभावना होने से थानाधिकारी हमीरगढ किसी अन्य कार्यवाही मे व्यस्त होने से थानाधिकारी मंगरोप विजय मीणा मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पुछा तो घबराते हुए अपना नाम शान्तिलाल तेली पिता चम्पा लाल तेली उम्र 32 साल निवासी चमारो व हरिजनो का मोहल्ला कुवालिया थाना साडास जिला चितोडगढ होना बताया उसके कब्जे मे कोई संदिग्ध वस्तु व मादक पदार्थ के बारे मे पुछा तो बगले झाकने लगा और घबराते हुए अपने पास एमडी पाउडर होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पहने हुए लोवर मे एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मे एमडी पाउडर पाया गया जो बिना वैद्य लाईसेन्स/परमिट के अपने कब्जे मे रख परिवहन करना पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में री कन्हैयालाल मय डिएसटी टीम, विजय मीणा थानाधिकारी मंगरोप जिला भीलवाडा मय टीम, हैड कॉन्स्टेबल हेमेन्द्र सिंह पुलिस थाना हमीरगढ, प्रेमाराम शामिल थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES