रामलला प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थिति दर्ज कराएंगे महावीर
पिता की स्मृतियां लेकर जाऊंगा अयोध्या,मेरे पिता का बलिदान सफल हुआ–महावीर
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)श्री राम जन्मभूमि के लिए वर्ष 1991 में अपने प्राणों को न्योछावर कर बलिदान देने वाले कारसेवक शहीद रतन लाल सैन के पुत्र महावीर सैन को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट की ओर से अयोध्या श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थिति दर्ज कराने का निमंत्रण मिला है।निमंत्रण लेकर खामोर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणाव, जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह दुर्गा लाल झांगिड़,नगर संघ चालक कन्हैया लाल वर्मा,बजरंग दल संयोजक विष्णु सुखवाल ने अयोध्या जाने वाले शहीद रतन लाल सैन के पुत्र महावीर और साथी जीवराज साहू का विश्व हिंदू परिषद का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया,स्कूल बस स्टेंड से डेयरी चौराहा तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और सभा का आयोजन कर ग्रामवासियों के सामने अयोध्या जाने का न्योता शहीद रतन लाल सैन के पुत्र महावीर सैन को सौपा।कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने कहा की 22 जनवरी को वर्षो बाद अयोध्या में राम लला विराजमान होने जा रहे हैं सैकड़ो बलिदान और कारसेवकों के योगदान के बाद प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इससे भी अधिक सौभाग्य की बात खामोर के लिए है की इस जन्मभूमि के संघर्षों में आपके एक सपूत जन्मभूमि के लिए शहिद हुए हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद कारसेवक रतन लाल सैन के पुत्र महावीर सैन ने कहा कहा राम मंदिर की नींव में ईंट की तरह हैं पिता,अब साकार हो रहा उनका सपना उनकी स्मृतिया लेकर अयोध्या जाऊंगा।मेरे पिता ने श्री राम जन्मभूमि के लिए प्राण न्योछावर किए हैं।वही विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव ने बताया घटना 12 मार्च 1991 की है जब पूरे देश की तरह भीलवाड़ा में भी श्री राम जन्मभूमि के लिए कारसेवक सांगानेरी गेट से रैली निकाल रहे थे इस रैली से पुलिस को आपत्ति थी,भारी संख्या में भिड़ जुटी हुई थी भिड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की इसी फायरिंग में खामोर के रतन लाल सैन को भी गोली लगी और शहीद हो गए,इस रैली में खामोर के और भी कारसेवकों ने भाग लिया था।