रोहित सोनी
आसींद । दधीचि समाज बदनोरा क्षेत्र ने दधीचि जयंती पर उपखंड के दधीचि धाम पर स्थित महर्षि दधीचि स्टैचू पर जयंती का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर दाधीच भीलवाड़ा ने कहा कि समाज दधीचि के जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करें ।अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाये तथा उन्हें संस्कारवान बनाएं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बालूराम जोशी रामपुरा ने कहा कि संस्कारित समाज ही आधुनिक युग में प्रगति कर सकता है शिक्षा के साथ संस्कारवान होना जरूरी है।
इस अवसर पर महर्षि दधीचि एवं गौ माता की प्रतिमा पर समाज के लोगों द्वारा पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित किए एवं पंडित सुभाष शास्त्री द्वारा मंत्रोचार पूर्वक हवन यज्ञ किया। जिसमें दधीचि वंशजों ने आहूतियां दी । नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि जयनगर गांव में बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के कई युवक युवतियों व पुरुष महिलाएं एवं प्रबुद्ध जनों अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते जयंती मनाई। इस दौरान वैद्य ज्योतिष विषय विज्ञान पर विज्ञान वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिएतथा बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई ःजिसमें प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। दधीच समाज द्वारा आए हुए अतिथियों का सरोपाव बंधवाकर एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया।इस मौके पर सरपंच साहे ,मिट्ठू लाल साहू ,उप सरपंच सोहनलाल मेवाड़ा, समाजसेवी महावीर कुमार जोशी, कैलाश चंद्र शर्मा सहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।