Homeभीलवाड़ामहात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया नमन

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया नमन

जे पी शर्मा

बनेड़ा- कस्बे में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर माली युवा सेवा संस्थान के तत्वाधान में माली मोहल्ला कालिका माता के मन्दिर परिसर में ज्योतिबा फुले की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित ,माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए
माली सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले 19वीं सदी में स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा,विधवा-विवाह,अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए लंबा संघर्ष किया और कुरूतियो को मिटाते हुवे देश मे अपनी अलग पहचान स्थापित की।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने ज्योतिबा फूले के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जिसमें समाज में फैली अनेक कुरीतियों को बंद करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान माली समाज के अध्यक्ष भेरुलाल गढ़वाल, रामपाल सोपरिया,सरपंच सम्पत माली, उपसरपंच देबी लाल हिसोड़ा, संरक्षक कैलाश कच्छावा, शंकर ढीबरीया, नगर अध्यक्ष सूरेश सोपरिया,उपाध्यक्ष शंकर पारेता, मदन सोपरिया,गणपत सोपरिया, धन्ना लाल सोलांगी, बाबू लाल पारेता, छोटू गड़वाल, कैलाश सोपरिया, सावर सोपरिया,बाबू लाल चांगवाल, प्रभु गड़वाल,दुर्गेश, गिरधारी, सुरेश,नानू राम, हेमराज, भारत महावीर कमलेश मोनू प्रकाश शिवराज,समेत माली समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES