Homeराजस्थानजयपुर अलवरमहुआ विधानसभा क्षेत्र के गोपालगढ़, ऊँकरुद,नौरंगपुरा,मान्यापुरा,पाडला, मैं मतदाताओं को मतदान के प्रति...

महुआ विधानसभा क्षेत्र के गोपालगढ़, ऊँकरुद,नौरंगपुरा,मान्यापुरा,पाडला, मैं मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक,Mahua assembly constituency

Mahua assembly constituency

महुआ विधानसभा क्षेत्र के गोपालगढ़, ऊँकरुद,नौरंगपुरा,मान्यापुरा,पाडला, मैं मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा

महुआ। विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 ईआरओ (एस.डी.एम.) महवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं
स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया की महुवा विधानसभा क्षेत्र के 75% से कम मतदान वाले बूथों गोपालगढ़, ऊँकरुद,जटवाड़ा, नौरंगपुरा मान्यापुरा, पाडला में कलाजत्था कलाकारो द्वारा मतदाताओं को मतदाता जागरुकता गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति प्रेरित किया गया साथ ही मतदाताओं से मतदान संवाद कर मत के महत्व को बताकर “हम है तैयार, हमारा वोट हमारा अधिकार” के तहत 100% प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई स्वीप टीम ने सी-विजिल एप व वीएचए एप के बारे मे जानकारी देकर लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर श्रीराम मीना, रोहिताश शर्मा, हरिराम योगी, राजेश शर्मा , भगवत प्रसाद मीना, अनुराग शर्मा, मुकेश कुमार गुर्जर, जगराम मीना, शम्भुदयाल, योगेंद्र, रमेश मीना, अनिता अवस्थी सहित आम मतदाता व नवमतदाता सहित ग्रामीणजन बी ओ एल अध्यापक उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -