जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के कमालपुरा तिराहे से वाया महुआ खुर्द आरजिया तक डी एम एफ टी फंड से बन रही सड़क का निर्माण के मंद गति से चलने तथा यहां पर से निकलने वाले वाहन के उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण आमजन के साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । डीएमएफटी फंड से बन रही इस सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार मिट्टी डालने के बाद नियमित सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करने की वजह से यहां पर गुजरने डंपरों के धुल और मिट्टी उड़ती रहती है जिसके कारण यहां पर गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को धूलधूसरित होना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस समय तेज गर्मी पड़ने के साथ ही इस रास्ते पर ठेकेदार द्वारा केवल एक बार पानी का छिड़काव किया जाता है जिसके कारण यहां पर वाहनो के आते जाते समय उड़ने वाली धूल मिट्टी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।