Homeभीलवाड़ामहुआ मे मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर महाराज के शिवर्राथियो का स्वागत किया...

महुआ मे मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर महाराज के शिवर्राथियो का स्वागत किया व भव्य शोभायात्रा निकाली

महावीर वैष्णव

महुआ । दिगंबर जैन समाज के शिवर्राथियो का जोरदार स्वागत किया गया।आगरा में निर्यापक मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज ने चातुर्मास आयोजित किया गया था ।जिसमें सिंटू कुमार जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1 किलो चांदी की ट्राफी जीती मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर जी महाराज का आदेश आगरा में चातुर्मास करने का था।मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर जी महाराज का आशीर्वाद और आगरा वासियों का पुण्य है जो चातुर्मास करने का अवसर मिला मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर जी महाराज ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा दर्शन जैन दर्शन है।चातुर्मास जीवन पर अज्ञात ना हो इसलिए करते हैं। भगवान महावीर ने दिगंबर साधुओं का चातुर्मास का मार्ग प्रशस्त किया है। आगम की आज्ञा से चातुर्मास किया जाता है। लेकिन कहां करना है वह गुरु आज्ञा पर निर्भर होता है मेरे गुरु मुनि निर्यापक पुंगव सुधासागर जी महाराज का आदेश आगरा में चातुर्मास करने का था साधु की चातुर्मास के साथ-साथ श्रावक का भी चातुर्मास हो तो चातुर्मास सफल हो जाता हैं ।शोभायात्रा में मुकेश कुमार अजमेरा ,देवेंद्र अजमेरा, सतीश कुमार जैन,विशाल काला, अभिषेक जैन, गौरव जैन ,अंकुश जैन,सहित दिगंबर जैन समाज के लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -