मनोज खंडेलवाल
महवा। स्मार्ट हलचल/अभिभाषक संघ महवा जिला दौसा के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने सोमवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ समारोह महवा स्थित न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ, जहां अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश आशुतोष गौसिन्हा ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में शिवचरण शर्मा ने अध्यक्ष पद, भुवनेश त्रिवेदी ने महासचिव पद, कुँवर सिंह ने उपाध्यक्ष पद, ओमप्रकाश कुण्डारा ने कोषाध्यक्ष पद, मनोज जैन ने पुस्तकालय अध्यक्ष पद और भूपेंद्र सिंह राजपूत ने संयुक्त सचिव पद की शपथ ली। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने न्याय और समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का वचन दिया।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धर्मसिंह राजपूत और एडवोकेट जगदीशप्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। दोनों ने नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी मिलकर संगठन और जनता के हित में ठोस कदम उठाएंगे।
शपथ ग्रहण के बाद अभिभाषक संघ महवा के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य वकीलों की समस्याओं को सुलझाना और जनता के लिए न्याय व्यवस्था को सरल और प्रभावी बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सदस्य मिलकर संगठन की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर न्याय प्रणाली को सशक्त करने और समाज में न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की और संघ के विकास के लिए रणनीति तैयार की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वकील, न्यायालय कर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।