मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महवा विधानसभा क्षेत्र में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकास अधिकारी महवा ने विधानसभा महवा क्षेत्र के सभी सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत, महवा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में सूखे और खाली बोरवेल व कुओं को मिट्टी से भरवाने या पट्टी आदि के पटाव से ढकवाने हेतु आदेश जारी किये है।
विकास अधिकारी महवा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य को संपन्न करने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतें प्रमाण पत्र जारी कर इसकी सूचना संबंधित विकास अधिकारी महवा, मंडावर और बैजूपाड़ा को तत्काल भेजें। आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि महवा विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी सूखा या खुला बोरवेल अथवा कुआं नजर आए और इस संबंध में संबंधित अधिकारी कार्रवाई में लापरवाही बरतते हों, तो इसकी सूचना तुरंत विकास अधिकारी महवा को उनके मोबाइल नंबर पर वाँटसअप व काँल के जरियें 7742304525 पर देकर सूचित कर सकते है।
यह कदम क्षेत्र में खुली जगहों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। स्थानीय अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे समयबद्ध तरीके से इस निर्देश का पालन करें और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें। इस आदेश से जुड़ी किसी भी प्रकार की अनदेखी के मामले में अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।