स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/ ब्लॉक के सभी योग प्रशिक्षकों ने पीतलिया का बालाजी महवा में एक आमसभा आयोजित की जिसमें सर्वप्रथम सभी योग प्रशिक्षकों पितलिया बालाजी के दर्शन किये उसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से विनेयपाल पोसवाल जी को चुना गया एवं उपाध्यक्ष पद पर हरीओम शर्मा महामंत्री प्रदीप अवस्थी एवं सचिव पद पर मनीषा सैनी और मीडिया प्रभारी लोकेश सैनी भण्डपुरा रीदली, एवं संरक्षक पद पर श्याम सिंह व विश्राम योगी जी को मनोनीत किया गया
कार्यकारिणी का गठन होने के बाद में CSC एवं PSC और HWC सेंटरों पर होने वाली योग सभाओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष पोसवाल जी ने भारत सरकार की गाइडलाइनो के अनुसार योग सभाओं को आयोजित करने के लिए सभी योग प्रशिक्षकों को प्रेरित किया
उसके बाद सभी योग प्रशिक्षकों ने हनुमान मंदिर में प्रसादी चढ़ाकर सामूहिक भोजन एवं प्रसादी ग्रहण की जिसमें हिमांशु सैनी बनावड, रिंकी मीणा समलेटी, अजय शर्मा रामगढ़, राहुल शर्मा रसीदपुर, गुड्डी कुमारी खेड़ला गदाली, कविता सैनी गढ़ हिम्मत सिंह, प्रियंका शर्मा टिकरी किलानोत, निरंजन जी प्रजापत हडिया, संतोष कुमारी पीपलखेड़ा आदि योग प्रशिक्षक मौजूद रहे


