Homeराजस्थानजयपुरमहवा सीआई जितेंद्रसिंह सोलंकी को बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर दी...

महवा सीआई जितेंद्रसिंह सोलंकी को बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर दी गई भावभरी विदाई

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/महवा थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह सोलंकी का मलारना डूंगर स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को कस्बे और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों, सीएलजी सदस्यों, महिला सुरक्षा सखियों, पत्रकारों, पुलिस मित्रों और पुलिस स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर नाचते-गाते हुए सोलंकी का अभिनंदन किया गया। नागरिकों ने माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सोलंकी के कार्यकाल की सराहना करते हुए गणमान्य नागरिकों और पुलिस स्टाँफ ने बताया कि उनके नेतृत्व में महवा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही, अपराधों में कमी आई और अपराधियों में पुलिस का भय स्थापित हुआ। आमजन के साथ उनके प्रेमपूर्ण व्यवहार और अनुकरणीय कार्यशैली ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। महिला सुरक्षा सखियों और पुलिस मित्रों ने उनके कार्यकाल को प्रेरणादायक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।

अपने विदाई संबोधन में जितेंद्रसिंह सोलंकी ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि महवा की जनता और पुलिस स्टाँफ ने उन्हें हर कदम पर साथ दिया, जिसके कारण वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सके।

विदाई समारोह के उपरांत प्रशादी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, जिला सीएलजी सदस्य गौपुत्र अवधेश अवस्थी, हरिओम केसरी, विमल जैन, रामकिशोर ठेकड़ा, दिनेश पंडित, डॉ. राकेश अवस्थी, बबलू पाली, दिनेश तांबी, विनोद जादौन, गुलशन साहू, अनीता अवस्थी, हेमंत जांगिड़ सहित कई पत्रकार, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और पुलिस स्टाँफ उपस्थित रहे।

महवा थाना परिसर से निकली इस विदाई यात्रा ने सोलंकी के कार्यकाल की स्मृतियों को अमिट बना दिया, और महवा वासियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाओं के साथ मलारना डूंगर के लिए विदा किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES