नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/महुआ विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे मंडावर कृषि उपज मंडी,व्यापारियों एवं पल्लेदारों ने किया जोरदार स्वागत,वहीं महवा शहर , मंडावर शहर सहित सभी गांवों में उचित जगह पानी के लिए वाटर कूलर लगाने के लिए अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया।इस दौरान विधायक ने की घोषणाओं की बौछार, ढाई करोड़ की लागत से मंडी परिसर में सीसी सड़क निर्माण पांच लख रुपए के सीसीटीवी कैमरे दो वाटर कूलर सहित किसान एवं व्यापारियों के लिए सुलभ कांप्लेक्स की घोषणा,मंडी परिसर में पिछले दिनों घटित हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने को लेकर थाना अधिकारी प्रवीण मीणा को दिए निर्देश, साथ ही मंडावर के सरकारी अस्पताल को जल्द ही उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नति करवाने का भी भरोसा दिया गया है। वहीं कहा है कि आमजन के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं आप सीधे आकर मेरे से मिले।