Homeराजस्थानजयपुरमहवा विधायक राजेंद्र मीणा ने वार्षिक उत्सवों में की शिरकत, शिक्षा और...

महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने वार्षिक उत्सवों में की शिरकत, शिक्षा और क्षेत्रीय विकास का दिलाया भरोसा

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार को महवा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड, औंड मीना और पलानहेड़ा में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि शिक्षा ऐसा अमूल्य धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की कुंजी है और इसके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

औंड मीना में युवाओं की मांग पर विधायक राजेंद्र मीणा ने क्षेत्र में खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जिला कलेक्टर दौसा से तुरंत संपर्क कर स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया। विधायक ने युवाओं के समक्ष हाथों-हाथ प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर को भिजवाया, जिससे युवाओं में उत्साह और जोश भर गया। इस अवसर पर युवाओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने शिक्षा और विकास को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य संभव है, बल्कि समाज और क्षेत्र का भी विकास सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबहादुर, रामकिशन जाटव, ज्ञानसिंह, सरपंच रामरतन योगी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES