बिजौलिया : क़स्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आज क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करने वाले एक युवक का 3 घंटे बाद मैदान पर ही शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई ।घटना स्थल पर मौजूद सत्यनारायण ने बताया की कस्बा निवासी जय सिंह राजपूत ने गुरुवार दोपहर में विधालय के खेल मैदान पर आयोजित हो रही यूपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच में पुरस्कार वितरण किया था ।जिसके बाद वो वहाँ से चला गया लेकिन मैच समाप्ति के बाद दर्शकों को मृतक खेल मैदान में पत्थरों के पास अचेत अवस्था में मिला । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई , पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को क़स्बा स्थित उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया , जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित किया है । मृतक कस्बे में अपनी माँ के साथ अकेला रहता था । घटना से पूर्व मृतक मैदान में नशे की हालत में बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।













