भीलवाड़ा। राजस्थान फुटबाल संघ व जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया । राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुरा राजकीय महाविद्यालय खेल ग्राउंड पर किया जा रहा है जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी वह आयोजन समिति के सदस्यों ने फुटबॉल ग्राउंड का निरीक्षण किया संघ सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि आज शाम को सारी टीम पहुंचेगी वह सुबह 10:00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा पहला मैच भीलवाड़ा और बूंदी के बीच होगा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक लालाराम बेरवा व जिला कलेक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता में किया जाएगा प्रतियोगिता में कुल 28 मैच खेले जाएंगे सभी मैच नॉकआउट पद्धति से होंगे .