Homeराष्ट्रीयमध्यप्रदेशअभाविप ने की नगरपालिका परिषर में जमकर नारेबाजी।

अभाविप ने की नगरपालिका परिषर में जमकर नारेबाजी।

दिनेश यादव 

स्मार्ट हलचल, मैहर| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मैहर द्वारा नगर पालिका मैहर में स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ मैहर को अध्यक्षा महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। शा. स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर विधानसभा का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जिसमें ग्रामीण एवं शहरी अंचल से हजारों की संख्या में आ रहे छात्र छात्राओं का अध्ययन एवं मार्गदर्शन का केंद्र बिंदु है l छात्र महाविद्यालय से छूटने के बाद अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान के लिए बस ऑटो इत्यादि वाहनों की प्रतीक्षा में रोड के किनारे खड़े रहते हैं उचित व्यवस्था ना होना एक्सीडेंट व गंभीर दुर्घटना का रूप ले सकता है और पूर्व मे भी ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं l आटो चालकों के लिए व्यवस्थित पार्किंग जोन ना होने के कारण महाविद्यालय के निकासी गेट के सामने ही ऑटो वाहनों का जमावड़ा लग जाता है और वहाँ व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है महाविद्यालय के प्रमुख गेट के पास रोड के किनारे एक छात्र प्रतीक्षालय बने, महाविद्यालय के प्रमुख द्वार के सामने बनी मेन रोड को 250-250m दाएं एवं बाये दोनो तरफ चौड़ीकरण कर व्यवस्थित किया जाए एवं सूचनार्थ इंडिकेशन बोर्ड रोड के किनारे लगाए जाए, मेन रोड में बने ब्रेकर जो टूट गए हैं उन्हें व्यवस्थित किया जाए , कुछ दिनों में गर्मी का मौसम आने वाला है इसलिए रोड के किनारे निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था भी कराई जाए l
ज्ञापन सौंपने की सूचना अध्यक्षा महोदय को पूर्व में दे दी गई थी इसके बावजूद भी छात्रों की आवश्यकताओं को गंभीरता से न लेकर एक घंटे का इंतजार करने को बोला । विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निन्दा करता है और जनता एवं छात्रों की समस्याओं को समय पर सुनने एवं पूरी करने की सलाह देता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -