Maihar Civil Hospital Incharge
दिनेश यादव
मैहर सिविल स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभारी डॉ वी के गौतम जानबूझकर बंटाधार करने के लिए उतारू। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के संरक्षण पर किया गया सिविल अस्पताल प्रभारी के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट। वही देखा जाए सिविल अस्पताल में टॉयलेट में नहीं आता पानी और सिविल अस्पताल के अंदर भी लगा रहता है कचरा का ढेर। यहां तक की सिविल अस्पताल के चारों तरफ की पानी निकासी नालियां रहती हैं गंदे पानी से लबालब और चारों तरफ गंदगी का अंबार। वही सिविल अस्पताल में अधिकतर डॉ रहते हैं ड्यूटी से नदारत जिसके कारण इराज कराने आने वाले मरीज और परिजन डॉ के इंतजार में बैठे-बैठे रोज़ होते हैं कई घंटों तक परेशान|