Homeभीलवाड़ाएसएफटी फाइलिंग का मुख्य उद्देश्य मोद्रिक लेनदेन में पारदर्शिता एवं टेक्स कम्पलायंस...

एसएफटी फाइलिंग का मुख्य उद्देश्य मोद्रिक लेनदेन में पारदर्शिता एवं टेक्स कम्पलायंस में अधिक सुधार लाना: कपिल तोतलानी

एसएफटी फाइलिंग विषय पर सीए भवन पटेल नगर में आयोजित हुआ सेमिनार

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/सीए भवन पटेल नगर में एसएफटी फाइलिंग विषय पर सेमिनार हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जयपुर के अपर आयकर निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार मित्तल थे। अन्य अतिथि के रुप में मंचासीन टेक्स बार एसोसिएसन के अध्यक्ष सीए केसी तातेड, आईसीएसआई के चेयरमेन सीएस रुचिन नाहर, सीए ब्रांच के सचिव मुरली अटल एवं वरिष्ठ सीए जी.पी. सिंद्यल थे। मुख्य वक्ता आयकर विभाग उदयपुर के कपिल तोतलानी ने बताया कि अचल संपत्ति के खरीद बिकी, निवेश, बैंक से ऋण संबंधित लेनदेन को आयकर की धारा 285 बीए के तहत फाइनेनसियल ट्रान्जेक्सन को आयकर विभाग को ऑनलाईन सबमिट करना अनिवार्य हैं। उन्होने बताया कि एसएफटी फाइलिंग का मुख्य उद्देशय मोद्रिक लेनदेन में पारदर्शिता एवं टेक्स कम्पलायंस में अधिक सुधार लाना हैं। उन्होने कहा कि बैंक, एनबीएफसी कंपनी, रजिस्ट्रार, पोस्ट मास्टर इन सभी को फॉर्म 61 ए में वित्तिय वर्ष की समाप्ति पर 31 मई तक एसएफटी फाइलिंग करनी होती है, समय पर नही करने पर आयकर धारा 271 एफए में 500/- रुपये प्रतिदिन की पेनल्टी का प्रावधान है। साथ ही उन्होने ऑनलाईन पेन वेलीडेशन की प्रकिया के बारे में भी जानकारी दी। आयकर विभाग से आयकर अधिकारी दिलीप राठौड एवं अनिल बंबानी ने भी टीडीएस के प्रावधानो की जानकारी दी। सेमिनार में ओ पी डाड, बी बी गुप्ता, के सी अजमेरा, हेमन्त छाजेड, संदीप सिंद्यवी, पुनीत मेहता, अरुण काबरा, नरेन्द्र पोखरना, शैलेन्द्र जैन, पंकज जोशी, शुभम शर्मा, दिनेश आगाल, दिनेश सुथार, राकेश सोमानी, विनोद जैन, महावीर खाब्या, सुमित बंब, अशोक जैथलिया, राहुल नाहर, लक्ष्मी काबरा, अदिति नाहर, राकेश काबरा, प्रदीप बंशल, आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES