Homeराजस्थानअलवरमहनपुर को बानसूर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान

महनपुर को बानसूर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान

बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत महनपुर को पंचायत समिति मुख्यालय बानसूर से जोड़ने वाली सड़क इन दिनों जर्जर व दयनीय अवस्था में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ढा़कला मोड़ से लेकर डाबरिया तक जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्कूल के बच्चे, मरीज, किसान और दिहाड़ी मजदूर बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण आए दिन वाहन फंसने, फिसलने और गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता राकेश यादव ने बताया कि जल भराव के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली हैं जल्द ही सड़क का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES