हाईवे 758 नेशनल हाइवे पर रोड लाइटें व टोल पर लगी हाईमास्क लाइट बंद, राहगीर एवं वाहन चालक हो रहे हैं परेशान
गुरलां में आबादी क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 758 की रोड लाइटें बंद होने से पसरा अंधेरा
गुरला:-भीलवाड़ा जिले के गुरलां से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर डिवाइडर पर लगाई गई रोड लाइटें बंद होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों के साथ ही गुरलां के ग्रामीणों आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके बावजूद गुरलां (मुजरास ) टोल प्लाजा के जिम्मेदारों द्वारा रोड लाइटों को सही करने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आबादी क्षेत्र से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर लगाई गई रोड लाइटों में नाम मात्र की ही रोड लाइटें ही जलती हैं, कुछ खम्भे पर लाइटें आंख-मिचौली जेसै टीमटिमा रही है ऐसे में रोड लाइटों के आसपास के क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता हैं। इसके साथ ही हाईवे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा होने के चलते वाहनों के अंधेरे में उनसे टकराकर हादसा होने की आशंका लगी रहती हैं। रात में क्षेत्र में चोरियां होने की भी आशंका बनी रहती हैं। इसके बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसी द्वारा उन्हें शुरू करवाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। इससे ग्रामीणों में एनएचआई के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं।


