भीलवाड़ा, पवन बावरी। संगम इंडिया यूनिट में मजदूरों ने भत्ते की मांग को लेकर संगम ग्रुप फैक्ट्री के बाहर काम का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। मजदूरों का आरोप है कि संगम ग्रुप केवल मजदूरों का शोषण कर रहा है पहले भी हमने प्रदर्शन किया उसके बाद भत्ता बढ़ाने की बात कह कर हमें संतुष्ट तो किया मगर उस पर संगम ग्रुप खरा नहीं उतरा। अपनी गंदी राजनीति के कारण आज भी मजदूरों का शोषण हो रहा है । पिछली बार जो राशि तय हुई उसे देने में कहीं ना कहीं मैनेजमेंट इसमें राजनीति कर रहा है । इस हक की लड़ाई के लिए हमें बार-बार मजबूर किया जा रहा है । हम सभी मजदूर हमारे गांव को छोड़ कर इतने दूर काम करने के लिए आते हैं।मजदूरों ने कहा कि हमारा शोषण किया जा रहा है। वही धरने की सूचना पर हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची । भारी संख्या में मजदूरों ने काम का बहिष्कार करते हुए फैक्ट्री के बहार इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों ने पहले भी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और संगम ग्रुप में वादा किया था कि मजदूरों का भत्ता बढ़ा दिया जाएगा उसके बावजूद भी संगम ग्रुप की मनमानी के चलते आज भी मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।