Homeभीलवाड़ामजिस्ट्रेट आमेरा का बार एसोसिएशन ने किया सम्मान ,किए ठाकुर जी के...

मजिस्ट्रेट आमेरा का बार एसोसिएशन ने किया सम्मान ,किए ठाकुर जी के दर्शन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी न्यायालय भवन में नए न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ती होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्षा आमेरा ने न्यायालय कोटड़ी पदभार ग्रहण किया, इस दौरान बार एसोसिएशन कोटड़ी के अध्यक्ष शिव प्रकाश भट्ट पदाधिकारी एवम् अधिवक्तगण मय न्यायालय स्टाफ ने न्यायाधीश महोदय का माला, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया | उसके बाद न्यायाधीश वर्षा और उनके पति उपखंड अधिकारी नवनीत दर्शन करने श्री चारभुजानाथ मन्दिर आए, जिनका मंदिर ट्रस्ट और बार एसोसिएशन कोटड़ी द्वारा के श्याम सुन्दर चेचानी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिव प्रकाश भट्ट, मदन लाल व्यास, वासुदेव पंचोली, दिनेश जोशी, दिनेश शर्मा, इंद्रपाल सिंह, गोविन्द पुरोहित, बालू लाल जोशी, सत्यनारायण तेली, विश्वास वैष्णव, अनिल ओझा, सावरमल जोशी, मनमोहन शर्मा, राजेश आचार्य, दिनेश जैन, न्यायिक रीडर मिश्री लाल तेली, ज्ञानाराम लांबा, भेरू लाल, बबिता शर्मा, सरकारी एडवोकेट हितेश यादव, थानाधिकारी खिवराज़ गुजर, नायब तहसीलदार रामजी लाल गुजर, मंदिर ट्रस्ट मैनेजर शंकर लाल शर्मा, प्रकाश जोशी आदि ने माला, उपरणा भेंट कर श्री कोटड़ी श्याम की तस्वीर देकर दर्शन कराएं स्वागत सम्मान किया ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -