कांगो में एक भयानक हादसे में कम से कम 143 लोगों की मौत,और सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं. यह हादसा कांगो नदी में हुआ, जब एक नाव में अचानक आग लग गई और फिर वह पलट गई. हादसे में कई लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं, जबकि दर्जनों को बचा लिया गया है.
नाव में करीब 400 लोग सवार थे
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह मोटर से चलने वाली लकड़ी की नाव थी, जिसमें करीब 400 यात्री सवार थे. यह नाव मातानकुमु बंदरगाह से रवाना होकर बोलोम्बा क्षेत्र की ओर जा रही थी, लेकिन मबंडाका शहर के पास यह हादसा हो गया.
महिला के खाना बनाने से लगी आग
अधिकारियों के अनुसार हादसे की वजह नाव पर खाना बनाना बनी. एक महिला जब नाव पर खाना पका रही थी, तभी आग लग गई. आग फैलते ही नाव में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग, महिलाएं और बच्चे—डर के मारे नदी में कूद गए. दुर्भाग्य से बहुत से लोग तैरना नहीं जानते थे, जिससे उनकी जान चली गई.
रेस्क्यू में जुटी हैं टीमें
रेड क्रॉस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अब तक करीब 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें मबंडाका टाउन हॉल में बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थल में रखा गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इस भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसे के बाद पूरे कांगो में शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जता रहे हैं.