ओम जैन
स्मार्ट हलचल| हमने 2025 में क्या क्या देखा देशभर में कितने बड़े बड़े हादसे देखे और यह देखकर हम सबको यही लगा कि 2025 सबके लिए बहुत बुरा रहा और हकीकत में काफी ख़ौफ़नाक भी था लेकिन किसी के हाथ मे भी तो नही था ईश्वर की यही मर्जी थी, जिसका जितना साथ होता है उतना ही मिलता है, लेकिन कई दर्दनाक हादसे पीछे बुरी छाप छोड़ गए है जो अमिट है वह दिलो से मिट नही सकती लेकिन प्रकृति का नियम है “पुराना जाएगा तभी नया आएगा” ओर 2025 अब हम सबके बीच से हमेशा के लिए चला गया है, हमे 2025 की उन यादों को याद रखना है जिसने हमे क्षणिक भी खुशी दी है, अब हमें नए साल 2026 का स्वागत करना है, ओर भगवान से दुआ करते है यह साल ऐसे हादसे फिर से नही दिखाए इसके लिए सड़क पर वाहन लेकर निकलते समय कुछ सावधानियां बरतनी होगी, लापरवाही से बचना होगा, ताकि ऐसे सड़क हादसों की पुनरावृत्ति ना हो, हम सब मिलकर 2025 में खोई सभी विभूतियों को याद करते हुए प्रणाम करते है और 2026 का स्वागत करते है, भगवान से दुआ करते है 2026 में सबके साथ अच्छा हो, सिर्फ नेता ही नही देश भी उन्नति करें, ओर हम भारतीय नई ऊचांइयों को छुए, बस यही दुआ कि 2026 सभी के जीवन मे नई खुशियां लेकर आए।


