Homeराजस्थानअलवरमिश्रौली पुलिस थाना टीम की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 96 किलो...

मिश्रौली पुलिस थाना टीम की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 96 किलो 300 ग्राम पिसा हुआ व बिना पिसा हुआ अफीम डोडा चूरा बरामद

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. झालावाड़ जिले में जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार के पदभार संभालने के बाद जिले की पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है अवैध धंधों की लगातार कमर तोड़ रही है इसी कड़ी में मिश्रौली पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार करते हुए 96 किलो 300 ग्राम पिसा हुआ और बिना पिसा हुआ अफीम डोडा चूरा बरामद परिवहन में प्रयुक्त दो कार जप्त एक ट्रैक्टर तथा एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देश अनुसार जिले में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान की कड़ी में मिश्रौली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मिश्रौली थाना अंतर्गत छान का खेड़ा गांव में मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में सूचना पर थाना मिश्रौली की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए छान का खेड़ा गांव में गोवर्धन सिंह के खेत से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मय इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बोरों की सिलाई की मशीन एक कार नंबर आरजे 19 सी 5899 एक कार बिना नंबरी हुंडई और एक ट्रैक्टर बिना नंबरी फार्म ट्रक एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस को ज़ब्त करने में सफलता प्राप्त की डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में मिश्रौली पुलिस थाना टीम में थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक भगवान लाल .कांस्टेबल घनश्याम बलराम. सूरज. सचिन रामनिवास. दुदाराम. मुकेश कुमार. हनुमान तथा इन्हीं के साथ पगारिया पुलिस टीम के थाना अधिकारी किशन सिंह हेड कांस्टेबल सुभाष .कांस्टेबल किशनाराम. महिपाल सिंह आदि शामिल थे इनमें विशेष भूमिका कांस्टेबल अरविंद चालक वृत कार्यालय भवानी मंडी कांस्टेबल अजय वृत कार्यालय भवानी मंडी कांस्टेबल सूरज पुलिस थाना मिश्रौली की रही उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में गोवर्धन सिंह पुत्र सोदान सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी छान का खेड़ा थाना मिश्रौली जिला झालावाड़ तथा शंभू सिंह पुत्र में नेन सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी छान का खेड़ा थाना मिश्रौली जिला झालावाड़ को नाम दज किया गया है दोनों ही आरोपी फरार है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES