➡️ बनास नदी से हो रहा था अवैध बजरी खनन और परिवहन
➡️ एनडीपीएस गैंग से जुड़े कुख्यात नारायण जाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रमेश चंद्र डाड
बडलियास, स्मार्ट हलचल. जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बडलियास और डीएसटी भीलवाड़ा की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। साथ ही एनडीपीएस गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी नारायण जाट को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारस जैन (RPS) एवं वृत्ताधिकारी मांडलगढ़ बाबूलाल विष्नोई (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी देवराज सिंह और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने गांव रेण स्थित बनास नदी क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन करते 8 ट्रैक्टरों को पकड़ा। सभी वाहनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही खनिज विभाग को भी सूचना भेजी गई है।
काना गैंग का सदस्य गिरफ्त में
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने काना गैंग बन का खेड़ा से जुड़े और एनडीपीएस गैंग के सक्रिय सदस्य नारायण पिता हरदेव जाट निवासी बन का खेड़ा, थाना बडलियास को धारा 170 बीएनएसएस के तहत शांतिभंग में गिरफ्तार किया। यह आरोपी पहले भी कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त रह चुका है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह का सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि जिले में अवैध खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को चौकसी बढ़ाने और लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।


