स्मार्ट हलचल|ब्यावर जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले एक वर्ष में चोरी हुए एवं गुम हुए 50 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना के निर्देशन में की गई।
पुलिस द्वारा साइबर सेल और संबंधित थानों के सहयोग से तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर चोरी व गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए गए। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने जिला पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय पर कार्रवाई कर मोबाइल की बरामदगी संभव हो सके।


