Homeअजमेरमेहरूखुर्द में बड़ा प्रशासनिक हल्लाबोल: 50 बीघा चरागाह मुक्त — 5 घंटे...

मेहरूखुर्द में बड़ा प्रशासनिक हल्लाबोल: 50 बीघा चरागाह मुक्त — 5 घंटे चली जेसीबी की कड़ी कार्रवाई

दिलखुश मीणा

सावर(अजमेर)@ स्मार्ट हलचल|सावर उपखंड के ग्राम मेहरूखुर्द में शुक्रवार को चरागाह भूमि पर वर्षों से चले आ रहे बड़े पैमाने के अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बडी कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार 5 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर अवैध निर्माण और बाड़ों को ध्वस्त किया।

राजस्व अभिलेखों के अनुसार खसरा नंबर 1056, 978 और 1053 में लगभग 50 बीघा चरागाह भूमि पर कटी तारबंदी, कच्चे-बड़े-बाड़े व अस्थायी संरचनाएं थीं, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया गया। भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।

मौके पर गिरदावर मनोज शर्मा, सत्यनारायण मीणा, पटवारी लक्ष्मण कुमावत, मुकेश बैरवा, सावर थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा, केकड़ी सदर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा सहित पुलिस व प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES