ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चित्तौड़गढ़ हार्दिक स्वागत करता है।
जहाँ एक ओर मार्बल एवं ग्रेनाइट ब्लॉक्स पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% करना उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण राहत है, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा संपूर्ण जीएसटी ढाँचे को सरल बनाने एवं आवश्यक वस्तुओं पर कर दर घटाने जैसे कदम भी अत्यंत सराहनीय हैं।
इससे व्यापार जगत, उपभोक्ताओं एवं आमजन सभी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
अध्यक्ष सीए (डॉ.) अर्जुन मूंदड़ा एवं सचिव राकेश मंत्री ने बताया कि इस निर्णय से उद्योग में नई ऊर्जा का संचार होगा, आवश्यक वस्तुओं पर कर दर घटने से महँगाई नियंत्रण एवं जनकल्याण को बल मिलेगा, किंतु मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग में वास्तविक लाभ तभी पहुँचेगा जब स्लैब एवं फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी दर को घटाया जाएगा।
अतः मेवाड़ चैम्बर द्वारा सरकार से पुनः निवेदन किया गया कि स्लैब एवं फिनिश्ड गुड्स पर भी कर दर में समान रूप से कमी की जाए, जिससे संपूर्ण उद्योग एवं ग्राहकों तक राहत पहुँच सके।
साथ ही मेवाड़ चैम्बर ने इस निर्णय में सहयोग एवं समर्थन प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जीएसटी काउंसिल सदस्य राजस्थान एवं विधायक गजेंद्र सिंह खिमसर, सांसद चित्तौड़गढ़ डॉ. सीपी जोशी, विधायक चित्तौड़गढ़ चंद्रभान सिंह आक्या एवं जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन का भी आभार प्रकट किया है।
इसके अतिरिक्त, स्लैब एवं फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दर में कमी की माँग को लेकर मेवाड़ चैम्बर द्वारा पुनः ज्ञापन सौंपा गया है।